पिथौरागढ़:जनता की समस्याएं सुनने के लिए जनता दरबार लगाया जाता है. जिसमें जिलाधीश लोगों की समस्याओं और शिकायतों को सुनकर उनका समाधान करते हैं. लेकिन पिथौरागढ़ जिले में एक नई बयार देखने को मिली. यहां लगे जनता दरबार में जिलाधिकारी की बजाय उनके बाबू ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना.
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे समेत सभी बड़े अधिकारी चुनाव से संबंधित बैठक में व्यस्त थे. जिस कारण दूर दराज से आये फरियादियों की शिकायतें कलेक्ट्रेट के बाबू ने सुनी. शासन के निर्देशों पर सभी जिले के जिलाधिकारियों द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय में जनता दरबार आयोजित किया जाता हैं.