उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पिथौरागढ़: चुनावी मीटिंग में व्यस्त रहे जिलाधिकारी, बाबू ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं - जनता दरबार पिथौरागढ़

दूर-दराज से फरियादी इस जनता दरबार में शिकायतें लेकर पहुंचते हैं. लेकिन बीते सोमवार पिथौरागढ़ जिले में जिलाधिकारी समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी चुनाव संबंधी बैठक में व्यस्त रहे. जनता दरबार मे जिम्मेदार अधिकारियों को ना पाकर कई लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा नहीं हो पाया और लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा.

pithoragarh

By

Published : Feb 26, 2019, 2:36 PM IST

पिथौरागढ़:जनता की समस्याएं सुनने के लिए जनता दरबार लगाया जाता है. जिसमें जिलाधीश लोगों की समस्याओं और शिकायतों को सुनकर उनका समाधान करते हैं. लेकिन पिथौरागढ़ जिले में एक नई बयार देखने को मिली. यहां लगे जनता दरबार में जिलाधिकारी की बजाय उनके बाबू ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना.

जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे समेत सभी बड़े अधिकारी चुनाव से संबंधित बैठक में व्यस्त थे. जिस कारण दूर दराज से आये फरियादियों की शिकायतें कलेक्ट्रेट के बाबू ने सुनी. शासन के निर्देशों पर सभी जिले के जिलाधिकारियों द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय में जनता दरबार आयोजित किया जाता हैं.

दूर-दराज से फरियादी इस जनता दरबार में शिकायतें लेकर पहुंचते हैं. लेकिन बीते सोमवार पिथौरागढ़ जिले में जिलाधिकारी समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी चुनाव संबंधी बैठक में व्यस्त रहे. जनता दरबार मे जिम्मेदार अधिकारियों को ना पाकर कई लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा नहीं हो पाया और लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा.

इस दौरान डीएम के बाबू ने जनता दरबार लगाकर शिकायतें और समस्याएं सुनी. अब ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि जिस दिन जिलाधिकारी को जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुननी थी, उस दिन चुनाव से संबंधित बैठक को क्यों आयोजित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details