पिथौरागढ़:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश (Harish Rawat) ने आज (बुधवार) देवलथल में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में हरीश रावत ने प्रदेश की डबल इंजन सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में जनता से कांग्रेस का साथ देने की अपील भी की. देवलथल के बाद हरीश रावत डीडीहाट पहुंचे, जहां जिला बनाओ आंदोलन के पक्ष में उन्होंने धरना दिया और आंदोलनकारियों से आंदोलन खत्म कर कांग्रेस का साथ देने की अपील की.
हरीश रावत की अपील के बाद 55 दिनों से आमरण अनशन पर डटे आंदोलनकारियों ने फिलहाल आंदोलन को समाप्त कर दिया है. डीडीहाट जिला बनाओ संघर्ष समिति की समन्वयक लवी कपालिया ने कहा कि, समिति ने पहले चरण के आंदोलन को ही समाप्त किया है, लेकिन अगर मांग नहीं मानी गई तो दूसरा चरण जल्द शुरू होगा.
वहीं, इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में नए जिलों के लिए सौ करोड़ की धनराशि बजट में स्वीकृत कराई थी, लेकिन ऐसा करने से पहले ही पार्टी को सत्ता से बाहर हो गई और बीजेपी की मौजूदा सरकार ने इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. उन्होंने कहा, 'अगर हम अगले विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाते हैं तो डीडीहाट को जिला बनाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.'
देवलथल, डीडीहाट और जौलजीबी पहुंचे हरदा पढ़ें-देहरादून में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी, आरोपी ने युवती से 3.50 लाख रुपए ठगे
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, राज्य में भाजपा सरकार ने डीडीहाट जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों की आकांक्षाओं पर विश्वास किया है, जबकि वो 1962 से एक अलग जिले के दर्जे के लिए लड़ रहे हैं. वहीं, डीडीहाट जिला बनाओ संघर्ष समिति की समन्वयक लवी कपालिया ने कहा कि, समिति ने पहले चरण के आंदोलन को ही समाप्त कर दिया है लेकिन अगर मांग नहीं मानी गई तो दूसरा चरण जल्द शुरू होगा.
इस बीच, कैबिनेट मंत्री और डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफल ने कहा कि हरीश रावत लोगों को फर्जी आश्वासन देकर उनके साथ 'चुनावी नौटंकी' कर रहे हैं. चुफाल ने कहा कि, भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वर्ष 2011 में डीडीहाट को जिला का दर्जा देने की घोषणा की थी, लेकिन जब कांग्रेस ने उनके बाद सरकार बनाई, तो उसने देरी करने के इरादे से एक आयोग को सौंप दिया.
बता दें कि डीडीहाट को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले 55 दिनों से आंदोलनकारी आमरण अनशन पर डटे हुए थे. डीडीहाट के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने जौलजीबी में भी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जिले की चारों विधानसभा सीटों को कांग्रेस की झोली में डालने की अपील लोगों से की.