उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नंदादेवी ईस्ट में लापता हुए विदेशी ट्रेकर्स, खराब मौसम के चलते सर्च ऑपरेशन में आ रही दिक्कत - The medical team leaves for Millam

नंदादेवी ईस्ट अभियान में लापता हुए विदेशी पर्वतारोहियों की प्रशासन ने तलाश शुरू कर दी है. एसडीआरएफ की टीम हेलीकाप्टर के जरिये सर्च ऑपरेशन चलाने की कोशिश कर रही है. लेकिन खराब मौसम के चलते उड़ान भरना संभव नहीं हो पा रहा है.

नंदादेवी ईस्ट अभियान पर रवाने होने से पहले लिया गया विदेशी पर्वतारोहियों का फोटो.

By

Published : Jun 1, 2019, 3:12 PM IST

Updated : Jun 1, 2019, 7:24 PM IST

पिथौरागढ़: नंदादेवी ईस्ट अभियान में लापता हुए विदेशी पर्वतारोहियों की प्रशासन ने तलाश शुरू कर दी है. साथ ही मुनस्यारी तहसील से एक मेडिकल टीम भी मिलम के लिए रवाना कर दी गई है. वहीं, मिलम में तैनात आईटीबीपी की टीम लापता ट्रेकर्स की तलाश के लिए नंदा देवी बेस कैम्प रवाना हो गयी है. एसडीआरएफ की टीम हेलीकॉप्टर के जरिये सर्च ऑपरेशन चलाने की कोशिश कर रही है. लेकिन खराब मौसम के चलते उड़ान भरना संभव नहीं हो पा रहा है.

नंदादेवी ईस्ट में लापता हुए विदेशी ट्रेकर्स

आपको बता दें कि 13 मई को 4 देशों के 8 पर्वतारोही नंदा देवी ईस्ट पर चढ़े थे. लेकिन बेस कैंप से इनका संपर्क टूट गया है. जिसके चलते इनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. लापता विदेशी पर्वतारोहियों में 4 ब्रिटेन, 2 अमेरिका और 1 ऑस्ट्रेलिया के है. और टीम के लाइजनिंग ऑफिसर चेतन पांडे भारत के निवासी है. वहीं, पिथौरागढ़ प्रशासन ने लापता पर्वतारोहियों की तलाश के लिए चमोली और रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन से मदद मांगी गई है. लापता पर्वतारोहियों में दुनिया के जाने-माने पर्वतारोही मार्टिन मोरन भी शामिल है.

लापता पर्वतारोहियों में मार्टिन मोरन निवासी यूके, जॉन मैकलारेन निवासी यूके, रूपर्ट व्हेवेल निवासी यूके, रिचर्ड पायने निवासी यूके, रुथ मेककैंसे निवासी ऑस्ट्रेलिया, अन्थोनी सुडेकुम निवासी यूएसए, रोनाल्ड बीमे निवासी यूएसए. और चेतन पांडे, IMF लाइजनिंग ऑफिसर, भारत के निवासी हैं.

जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि नंदादेवी ईस्ट अभियान में लापता हुए विदेशी पर्वतारोहियों की तलाश शुरू के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. पिथौरागढ़ प्रशासन ने मुनस्यारी तहसील से एक टीम को मिलम के लिए रवाना कर दिया है. साथ ही मिलम में तैनात आईटीबीपी की एक टीम नंदा देवी बेस कैम्प के लिए रवाना की गई है. जबकि, एसडीआरएफ की टीम ने हेलीकाप्टर के जरिये भी सर्च ऑपरेशन चलाने की कोशिश की थी, लेकिन खराब मौसम के कारण हैलीकाप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा है.

वहीं, इस मामले में डीजी अशोक कुमार का कहना है कि हिमालय जैसे दुर्गम क्षेत्रों में पर्वतारोहियों के लिए ट्रेकिंग के दौरान लापता होने वाले घटनाओं को लेकर पुलिस विभाग जल्द ही सरकार के समक्ष एक प्रस्ताव लेकर जाएगा. जिससे पर्वतारोहण के लिए जाने वाले ट्रैकर्स के लिए रजिस्ट्रेशन व अन्य नियम कानून बन सके. महानिदेशक अशोक कुमार की माने तो इस तरह के नियम-कानून बनाने की जरूरत है. जिससे ट्रेकर्स का संपर्क व तालमेल आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ टीम से बना रहे. जिससे आपात स्थिति में ट्रेकर्स को रेस्क्यू किया जा सके. उन्होंने कहा कि जल्द ही वह एसडीआरएफ कमांडेंट आईजी संजय गुंज्याल द्वारा इस प्रस्ताव तैयार करके उत्तराखंड पर्यटन व आपदा प्रबंधन विभाग को अवगत कराया जाएगा. ताकि पर्वतारोहियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Last Updated : Jun 1, 2019, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details