पिथौरागढ़:विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गया तीर्थ यात्रियों का पहला दल सोमवार को पिथौरागढ़ लौट आया है. 58 तीर्थयात्रियों के इस दल में 9 महिलाएं भी शामिल हैं. सभी तीर्थयात्री पवित्र कैलाश और मानसरोवर झील के दर्शनों से खासे उत्साहित हैं.
कैलाश मानसरोवर की परिक्रमा पूरी कर वापस लौटे पहले दल के सभी यात्रियों का पिथौरागढ़ टीआरसी में जोरदार स्वागत किया गया. पिथौरागढ़ में लंच के बाद दल जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा) के लिए रवाना हो गया. मंगलवार को ये दल जागेश्वर धाम से दिल्ली के लिए रवाना होगा.
पिथौरागढ़ पहुंचने पर यात्रियों ने ईटीवी भारत से अपने अनुभव साझा किए. जिसमें पहली बार कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए युवा तीर्थ यात्री पंकज गहलोत ने इसे साहसिक और आध्यात्मिक यात्रा का संगम बताया. साथ ही कहा कि यात्रा में पवित्र कैलाश मानसरोवर के साथ यमद्वार, मानस, राक्षस ताल और चरण स्पर्श के दर्शन किये.