उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पिथौरागढ़: नंदा देवी ईस्ट फतह करने गए विदेशी पर्वतारोही का आठ सदस्यीय दल लापता

तीन देशों के 12 सदस्य मुनस्यारी से नंदादेवी ईस्ट चोटी पर चढा़ई करने निकले थे. जिनमें से आठ सदस्य लापता हो गए हैं.

नंदा देवी ईस्ट फतह करने गए विदेशी पर्वतारोही का आठ सदस्यीय दल लापता.

By

Published : Jun 1, 2019, 10:00 AM IST

Updated : Jun 1, 2019, 11:04 AM IST

पिथौरागढ़:नंदादेवी ईस्ट की चोटी फतह करने निकले विदेशी पर्वतारोही दल के 12 सदस्यों में से आठ सदस्य लापता हो गए हैं. लापता सदस्यों में टीम लीडर, जनसंपर्क अधिकारी और ऑस्ट्रेलिया देश की एक महिला पर्वतारोही शामिल हैं. वहीं सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने टीम रवाना कर दिया है.

नंदा देवी ईस्ट फतह करने गए विदेशी पर्वतारोही का आठ सदस्यीय दल लापता.

नंदा देवी ईस्ट को फतह कर वापस लौट रहे विदेशी पर्वतारोहियों का 12 सदस्यी दल के आठ 8 लोग रास्ता भटकने से लापता हो गए हैं. लापता ट्रेकर यूए, यूएसए और ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले है. जबकि एक भारतीय लाइजनिंग ऑफिसर भी लापता हुआ है. लापता ट्रेकरों की तलाश के लिए खोज और बचाव कार्य शुरु कर दिया गया है.

बता दें कि ब्रिटेन, अमेरिका और आस्ट्रेलिया के पर्वतारोहियों के 12 सदस्यीय दल 13 मई को मुनस्यारी से नंदादेवी ईस्ट के लिए रवाना हुआ था. जिसे मुनस्यारी के एसडीएम आरसी गौतम ने रवाना किया था. दल के टीम लीडर ब्रिटेन के प्रसिद्ध पर्वतारोही मार्टिन मोरिन और जनसंपर्क अधिकारी इंडियन माउंटेनियरिंग फेडरेशन के चेतन पांडे थे.

जानकारी के अनुसार लापता सदस्यों में ब्रिटेन से टीम लीडर मार्टिन मोरिन, ब्रिटेन के पर्वतारोही जोन चार्लिस मैकलर्न, रिचर्ड प्याने, रूपर्ट वेवैल, अमेरिका के एंथोनी सुडेकम, रोनाल्ड बीमेल, आस्ट्रेलिया की महिला पर्वतारोही रूथ मैकन्स और इंडियन माउंटेनियरिंग फेडरेशन के जनसंपर्क अधिकारी चेतन पांडे लापता बताए जा रहे हैं.

पर्वतारोहण दल का नेतृत्व दिल्ली की हिमालयन रन एंड ट्रैक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कर रही है. कंपनी के सचिव कर्नल विजय सिंह ने 8 पर्वतारोहियों के लापता होने की सूचना जिला प्रशासन को दी है. साथ ही उन्होंने पर्वतारोहियों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू अभियान चलाने का अनुरोध किया है. वहीं सूचना मिलने के बाद से जिला प्रशासन तत्काल सक्रिय हो गया है.

लापता पर्वतारोहियों के नाम

  • मार्टिन मोरन, लीडर, यूके.
  • जॉन मैकलारेन, यूके.
  • रूपर्ट व्हेवेल, यूके.
  • रिचर्ड पायने, यूके.
  • रुथ मेककैंसे, ऑस्ट्रेलिया.
  • अन्थोनी सुडेकुम, यूएसए.
  • रोनाल्ड बीमे, यूएसए.
  • चेतन पांडे, IMF लाइजनिंग ऑफिसर, भारत.
Last Updated : Jun 1, 2019, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details