बेरीनाग:प्रदेश में लॉकडाउन के ऐलान के बाद से ही सभी मंदिरों में धार्मिक आयोजनों पर पूरी तरह से पांबदी लगा दी गई है.जिसके कारण जिले के मंदिर भी बंद है. इसी बीच गुरुवार को बेरीनाग तहसील मुख्यालय से 9 किमी दूर कोटेश्वर मंदिर में प्रशासन को एक जनेऊ संस्कार होने की सूचना मिली. जिस पर नायब तहसीलदार पंकज चंदोला के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन टीम पहुंचने से पहले ही जनेऊ संस्कार करने वाले लोग वहां से जा चुके थे. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने मंदिर के पुजारियों से पूछताछ करते हुए फटकार लगाई. साथ ही प्रशासन ने इसे देखते हुए मंदिर में आशा कार्यकत्री और राजस्व उप निरीक्षक की ड्यूटी लगा दी है.
पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: काशीपुर नगर निगम ने की पहल, लॉकडाउन में होगी होम डिलीवरी
घरों में रहे लोग, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
कोरोना संक्रमण को देखते हुए 21 दिनों के लॉकडाउन का असर पूरे क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. यहां सुबह 10 बजे तक लोगों ने अति आवश्यक सामग्री की जमकर खरीदारी की. जिसके बाद सभी लोग घरों की ओर लौट गये. खरीदारी के दौरान लोगों के लिए नगर पंचायत की दुकानों के आगे एक मीटर की दूरी पर घेरे बनाये गये थे. जिसके अंदर रहकर लोगों ने सामाग्री खरीदी. इसके अलावा पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों को भी जमकर फटकार लगाई. इसके अलावा दिनभर बाजारों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा रहा.
पढ़ें-देहरादून: घंटों से भूखे-प्यासे पैदल चल रहे मजदूरों की सुनो 'सरकार', लगा रहे मदद की गुहार