पिथौरागढ़: शैलकुमारी इंटर कॉलेज में एक दिव्यांग लड़की को भाइयों द्वारा डोली में लादकर परीक्षा सेंटर ले जाने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. भाई-बहन के हौंसले की तारीफ करते हुए लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद अब अब जिला प्रशासन भी इस परिवार की मदद की बात कर रहा है.
दरअसल, ये वीडियो चमाली गांव की रहने वाली संजना और उसके दो भाई पारस और आकाश का है. संजना की इन दिनों परीक्षा चल रही है. चलने में असमर्थ संजना को उसके दोनों भाई डोली में बैठाकर आधा किलोमीटर दूर स्थित स्कूल तक पहुंचाते हैं. दिव्यांग संजना और उसके दोनों भाइयों की लगन और मेहनत की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं. वहीं, मामला प्रकाश में आने पर अब जिला प्रशासन भी परिवार की मदद की बात कर रहा है.
दिव्यांग संजना बनना चाहती है शिक्षक:गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली संजना भले ही चलने-फिरने में असमर्थ हो, इसके बावजूद भी उसके सपनों की उड़ान बहुत ऊंची है. संजना पढ़ाई करके शिक्षक बनना चाहती है. वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार का सहारा बनना चाहती है. फिलहाल संजना 10 वीं की परीक्षाएं दे रही है. उसके घर से परीक्षा केंद्र की दूरी 14 किलोमीटर है. जिसे देखते हुए भाई-बहनों ने लोधियागैर में कमरा लिया है, लेकिन यहां से भी परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए आधा किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है.
पढ़ें-पिता ने फोन चलाने से मना किया तो छात्रा ने खा लिया जहर, आज था 12वीं का बोर्ड एग्जाम