पिथौरागढ़ःनगर पालिका द्वारा नैनीपातल स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़ा डालने का स्थानीय ग्रामीणों ने फिर से विरोध शुरू कर दिया है. परिसर के आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने नगर पालिका की गाड़ियों को यहां कूड़ा डालने से रोक दिया है.
वहीं ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए नगर पालिका ने कूड़ा उठाना बंद कर दिया है. जिस कारण नगर में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है, जिससे नागरिक परेशान हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये की जब तक ट्रेंचिंग ग्राउंड को लेकर जारी विवाद नहीं थमेगा, तब तक क्या पिथौरागढ़ शहर गंदगी से पटा रहेगा.
प्रशासन इस समस्या का स्थायी समाधान ढूंढने में अब तक विफल रहा है.नैनीपातल स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड को लेकर विवाद फिर से गहरा गया है. आसपास रहने वाले दर्जनों गांवों के ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी कीमत पर नगर पालिका को कूड़ा डालने नहीं दिया जाएगा.