पिथौरागढ़: जिले में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गयी हैं. सोमवार को जिला सभागार में उपचुनाव को लेकर नोडल और प्रभारियों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने नोडल अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी ली. साथ ही जिलाधिकारी ने निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपचुनाव की सभी तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा.
25 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव के लिए पिथौरागढ़ प्रशासन ने कमर कस ली है. जिले के सभी नोडल और प्रभारियों की मौजूदगी में हुई बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सेक्टर और कार्मिकों के प्रशिक्षण का रूट चार्ट तैयार किया गया. साथ ही इस बैठक में निर्वाचन में इस्तेमाल होने वाली चुनाव सामग्री को समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए. इस मौके पर फ्लाइंग स्क्वायड, स्टेटिक सर्विलांस टीम और एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग कमेटी की तैयारियों का भी जायजा लिया गया.