उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

BJP ने तेज की संगठन को मजबूत करने की कवायद, मंडल,बूथ और शक्ति केंद्रों से हासिल करेगी 'सत्ता'

बीजेपी आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई है. इसके लिए बीजेपी मंडल, बूथों और शक्ति केंद्रों पर कार्यकर्ताओं को लगाकर उन्हें मजबूत करने जा रही है.

bjp-mandal-executive-meeting-in-pithoragarh
BJP ने तेज की संगठन को मजबूत करने की कवायद

By

Published : Jan 25, 2020, 5:00 AM IST

Updated : Jan 25, 2020, 5:09 AM IST

पिथौरागढ़: जनपद में भाजपा ने संगठन को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है. शुक्रवार को जिला संगठन प्रभारी कैलाश शर्मा की मौजूदगी में सभी मंडलों का गठन किया गया. साथ ही इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच जिम्मेदारियों का भी बंटवारा किया गया. इसके अलावा जिले के 17 मंडलों की कार्य समितियों को भी अमलीजामा पहनाया गया.

BJP ने तेज की संगठन को मजबूत करने की कवायद

शुक्रवार को पिथौरागढ़ में भाजपा मंडल कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. जिसमें कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा की गई. इस मौके पर जिला संगठन प्रभारी कैलाश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक मंडल में 45 सदस्यों की मंडल कार्यकारिणी बनाई जाएगी. प्रत्येक मंडल में 15 पदाधिकारी होंगे, इसमें 50 फीसदी महिलाएं होंगी.

पढ़ें-हरिद्वार: पंडितों की पोथी हुई गुजरे जमाने की बात, अब Digital हुए ज्योतिषाचार्य

उन्होंने कहा मंडल, बूथों और शक्ति केंद्रों में निगरानी की जाएगी. साथ ही अच्छा कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एक शक्ति केंद्र में 4 से 6 तक बूथों को सम्मलित किया जाएगा. साथ ही बूथों के गठन के लिए जरूरी निर्देश दिए. कैलाश शर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना पार्टी का लक्ष्य है. शर्मा ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए अभी से कमर कसने की जरूरत है.

Last Updated : Jan 25, 2020, 5:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details