पिथौरागढ़ : महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अपनी बड़ी बहन पार्वती देवी की पीपल पानी रश्म में मौजूद रहे. मंगलवार को कोश्यारी हेलीकॉप्टर से सीमांत क्षेत्र धारचूला पहुंचे. कोश्यारी की बड़ी बहन का बीते दिनों लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया था. इससे पहले भैय्यादूज के मौके पर भी कोश्यारी अपनी बहन से मिलने यहां पहुंचे थे.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मंगलवार को सीमांत क्षेत्र धारचूला का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अपनी दिवंगत बहन पार्वती देवी के घर जाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये. साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की. कोश्यारी के दौरे को देखते हुए धारचूला में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे.