नैनीतालःउत्तराखंड के पिथौरागढ़ में साल का पहला ज्योतिष सम्मेलन 29 फरवरी से 1 मार्च तक होने जा रहा है, जिसमें देशभर के करीब 200 ज्योतिष यानी एस्ट्रोलॉजर प्रतिभाग करेंगे. इस सम्मेलन में देश के जाने-माने ज्योतिषाचार्य पिथौरागढ़ के लोगों को ज्योतिष का ज्ञान देंगे. साथ ही उनके भविष्य को भी बताएंगे.
साथ ही लोगों को ज्योतिष के फायदे भी बताए जाएंगे कि आखिर ज्योतिष है क्या और मनुष्य के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, पारिवारिक जीवन में ज्योतिष का क्या प्रभाव पड़ता है. पिथौरागढ़ में पहली बार आयोजित हो रहा सम्मेलन 2 दिनों तक चलेगा जिसमें पहले दिन लोगों को ज्योतिष का ज्ञान दिया जाएगा.