पिथौरागढ़:डीजल की कमी के चलते पिथौरागढ़ जिले में आपातकालीन सेवा 108 और खुशियों की सवारी सेवा बंद होने की कगार पर है. आलम ये है कि जिले में सिर्फ गंगोलीहाट और मुनस्यारी तहसील में ही 108 सेवा संचालित हो रही है. हालांकि शनिवार को इन दोनों तहसीलों में भी ये सेवा बंद हो जायेगी. आपातकालीन सेवा बंद होने से दूर-दराज के क्षेत्रों के मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
एक तरफ प्रदेश सरकार अटल आयुष्मान योजना के तहत सभी को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा देने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी ओर सीमांत जिले पिथौरागढ़ में स्वास्थ्य सेवा की जमीनी हकीकत ये है कि यहां आपातकालीन सेवा 108 में डीजल भरने तक के लिए भी पैसा नहीं है. पिथौरागढ़ मुख्यालय समेत बेरीनाग, डीडीहाट, थल, धारचूला, मूनाकोट ब्लॉक में आपातकालीन सेवा बंद पड़ी है.