पिथौरागढ़:जिले के उच्च हिमालयी इलाकों में फंसे लोगों को निकालने का अभियान चौथे दिन भी जारी रहा. आर्मी की मदद से चलाए गए इस अभियान में आज (रविवार) को गुंजी क्षेत्र से कुल 65 लोगों का रेस्क्यू किया गया. जबकि जिले के अंतर्गत आने वाले उच्च हिमालयी क्षेत्र से चौथे दिन कुल 85 लोगों का रेस्क्यू किया गया. इसमें दारमा घाटी से 20 लोगों का रेस्क्यू भी शामिल है.
पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से फंसे पर्यटक और स्थानीय लोगों का रेस्क्यू अभियान लगातार चौथे दिन भी जारी रहा. वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रविवार को 85 लोगों को धारचूला हेलीपैड पहुंचाया गया. इसमें 65 लोग गुंजी क्षेत्र व 20 लोग दारमा घाटी से रेस्क्यू किया गया. रविवार को रेस्क्यू हुए 85 लोगों में से 43 पर्यटक हैं, जबकि 42 लोग स्थानीय व सेना के जवान हैं. अभी तक गुंजी क्षेत्र से कुल 136 पर्यटक व दारमा घाटी से 62 (पर्यटक, स्थानीय व सेना के जवान) का रेस्क्यू किया गया है. यानी कुल मिलाकर अभी तक हिमालय क्षेत्र में फंसे कुल 198 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है.