उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

गैंगस्टर एक्ट में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी, एक फरार - Pithoragarh Crime News

पिथौरागढ़ में गैंगस्टर एक्ट के तहत 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, एक अन्य की तलाश में पुलिस जुटी है.

3-accused-arrested-in-gangster-act-in-pithoragarh
गैंगस्टर एक्ट में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी

By

Published : Mar 12, 2022, 9:47 PM IST

पिथौरागढ़: अस्कोट पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन पर गैंग बनाकर मादक पदार्थ शराब, चरस की तस्करी करने और हत्या जैसे अपराध के आरोप हैं.

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 3 अभियुक्तों सोबन सिंह उर्फ कल्ली पुत्र गणेश सिंह निवासी ग्राम डौंडा थाना अस्कोट पिथौरागढ़ उम्र 30 वर्ष (गैंग लीडर), हरीश सिंह कठायत पुत्र दान सिंह निवासी ग्राम सुनखोली पंतसेरा थाना अस्कोट उम्र 35 वर्ष और चंचल सिंह कठायत पुत्र स्व0 डम्बर सिंह निवासी ग्राम सुनखोली पंतसेरा को गिरफ्तार किया.

पढ़ें-धन सिंह रावत बोले- मैं सीएम पद की रेस में नहीं, अरविंद पांडे ने धामी पर भरी हामी

वहीं, अभियुक्त मो. शोएब उर्फ मलिक पुत्र शफीद अहमद निवासी मो. नूरीनगर थाना बहेड़ी जिला बरेली उप्र की तलाश जारी है. अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details