उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट और गायकवाड़ उठा रहीं वादियों का लुत्फ - नैनीताल  न्यूज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी एकता बिष्ट और राजेश्वरी गायकवाड़ इन दिनों अपने परिवार के साथ नैनीताल घुमने पहुंचीं.

महिला क्रिकेटर

By

Published : Jun 4, 2019, 12:08 AM IST

नैनीतालः भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी एकता बिष्ट और राजेश्वरी गायकवाड़ इन दिनों अपने परिवार के साथ नैनीताल की शान्त और खूबसूरत वादियों में घुमने पहुंचीं हैं. नैनीताल पहुंची राजेश्वरी गायकवाड़ ने कहा कि नैनीताल का नाम कई बार सुना था, लेकिन यहां आने का मौका पहली बार मिला है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी एकता बिष्ट और राजेश्वरी गायकवाड़ इन दिनों अपने परिवार के साथ नैनीताल में हैं.

यहां का मौसम काफी सुहावना है और उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. राजेश्वरी ने कहा की पहाड़ों में खेल मैदान की कमी है उसके बाद भी एकता ने ऐसी जगह मेहनत कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह बनाई है, वो काबिले तारिफ है.
यह भी पढ़ेंः 14 जून से होगा 3 दिवसीय क्रेंक फेस्टिवल का आयोजन, मिलेगा स्थानीय व्यंजनों को बढ़ावा
वहीं परिजनों के साथ नैनीताल पहुंची एकता बिष्ट ने उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआई की मान्यता मिलने पर कहा कि सरकार की इस पहल का यहां के खिलाड़ियों को फयदा उठाना चाहिए.

उन्होंने स्कूल छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि खेलों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करें. उन्होंने कहा महिला क्रिकेट के प्रति लोगों में रुचि बढ़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details