उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नारायण गांव के लोगों ने किया चुनाव बहिष्कार का एलान, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

नैनीताल जिले के नारायण गांव के लोगों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है. ग्रामीणों का आरोप है कि उनका गांव अबतक मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.

चुनाव बहिष्कार का एलान

By

Published : Mar 29, 2019, 3:29 PM IST

नैनीताल: जिले का नारायण गांव अबतक मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा है. मौजूदा समय में गांव बिजली, पानी और संचार जैसी सुविधाओं से महरूम हैं. नारायण गांव के लोगों ने शासन से बिजली, पानी और संचार की सुविधाओं की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगे पूरी नहीं होने पर वो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार ने उनके क्षेत्र में अभी तक कोई काम नहीं किया है.

नारायण गांव के लोगों ने किया चुनाव बहिष्कार का एलान

पढ़ें- देवभूमि में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले- सेना को हथियार देने के बजाए खा रहे थे मलाई

नारायण नगर गांव के लोगों का कहना है कि हर साल चुनाव के समय में नेता गांव में आते हैं और सिर्फ गांव कि समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन देकर चले जाते हैं. उनका कहना है कि उनके गांव में अभी तक मोबाइल का टावर तक नहीं लग पाया है. जिसकी वजह से उनको संचार की सुविधा नहीं मिल पा रही है. उनको बात करने के लिए गांव से बाहर जाना पड़ता है.

ग्रामीणों की मुख्य मांगें

  • बिजली की उचित व्यवस्था किए जाने की मांग.
  • बरसात के पानी की निकासी की मांग.
  • संचार के लिए मोबाइल टावर लगाने की मांग.
  • गांव में सीवर लाइन और पेयजल आपूर्ति की मांग.

ABOUT THE AUTHOR

...view details