नैनीताल: हर साल वन विभाग द्वारा देशभर में 1 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक वन महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में आज नैनीताल में भी वन महोत्सव आयोजित किया गया. इस दौरान वन महोत्सव में मौजूद सभी अधिकारी और कर्मचारी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं, महोत्सव में कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.
कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने कहा कि इस बार वन विभाग का लक्ष्य नैनीताल जिले में करीब 14 लाख पेड़ लगाने का है. साथ ही इन पेड़ों का संरक्षण भी किया जाएगा, ताकि यह पेड़ बड़े होकर पर्यावरण को संरक्षित कर सकें. राजीव ने कहा कि इस बार विभाग द्वारा केवल जंगल के क्षेत्र में नहीं बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी वृक्षारोपण किया जाएगा.