नैनीताल: भवाली श्यामखेत क्षेत्र में पानी के टैंक से एक अज्ञात युवक का शव मिला है. घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. युवक का शव करीब 20 से 25 दिन पुराना बताया जा रहा है. टैंक से मिला शव पूरी तरह से गल चुका है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
शनिवार सुबह जल संस्थान के कुछ कर्मचारी पानी के टैंक की सफाई करने भवाली श्यामखेत क्षेत्र पहुंचे थे. ये लोग जैसे ही पानी के टैंक पर पहुंचे तो उन्हें अंदर एक युवक का शव दिखाई दिया. जिसके बाद कर्मचारियों ने घटना की सूचना जल संस्थान के उच्च अधिकारियों को दी. जिनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.