नैनीताल: नए साल 2020 के स्वागत के लिए सरोवर नगरी पर्यटकों से गुलजार होने लगी है. नये साल का जश्न और और सुहाना मौसम नैनीताल के माहौल को और भी खूबसूरत बना रहे हैं. जिसे देखते हुए देश के कोने-कोने से पर्यटकों ने यहां पहुंचना शुरू कर दिया है. नए साल के जश्न से पहले पर्यटक यहां के अलग-अलग स्थानों पर जाकर समय व्यतीत कर रहे हैं.
नए साल के जश्न के लिए पर्यटक नैनीताल पहुंचने लगे हैं. यहां के चिड़ियाघर (जू) में इन दिनों पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. पर्यटक चिड़ियाघर में गुलदार, भालू, बाघ समेत पहाड़ी पशु-पक्षियों का दीदार कर नैनीताल की शांत और हसीन वादियों का लुफ्त उठा रहे हैं. नैनीताल पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि मैदानी क्षेत्रों में इन दिनों कोहरे और ठंड का कहर है. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र की अधिसूचना जारी, 7 जनवरी को बुलाया गया सत्र