नैनीताल:जोश और जुनून का जज्बा लिए नैनीताल के तीन दोस्तों ने साइकिल यात्रा शुरू की है. ये सभी युवा देशभर में 15 हजार किलोमीटर की यात्रा कर अपना नाम लिम्का बुक में दर्ज कराएंगे. इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से होते हुए ये युवा लोगों को नशा और प्रदूषण के खिलाफ जागरुक करेंगे.
नैनीताल से शुरू हुई साइकिल यात्रा को बुधवार को साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष विमल चौधरी ने झंडी दिखाकर रवाना किया. युवाओं का उद्देश्य इस यात्रा को पूरा कर अपना नाम लिम्का बुक में दर्ज कराना है. ये युवा उत्तराखंड के कई जिलों से होते हुए, हिमाचल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, केरल और दो केंद्र शासित राज्य दिल्ली व चंडीगढ़ समेत 28 राज्यों की यात्रा पूरी करेंगे. जिसमें इन युवाओं को करीब 4 महीने का वक्त लगेगा.