नैनीताल: नैनीझील के संरक्षण के लिए रविवार को नैनीताल एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब ने छात्र-छात्राओं को सफाई का संदेश दिया. क्लब ने छात्र-छात्राओं को भारी संख्या में इस सफाई अभियान में जुड़ने को कहा. इस दौरान दौरान संस्था ने छात्र-छात्राओं के लिए तैराकी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया.
बता दें कि इससे पहले भी नैनीताल से करीब दर्जन भर से अधिक तैराक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित हो चुके हैं. जिसे देखते हुए हर साल नैनीताल में इस तरह के तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.