उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नैनीताल: दुर्गा महोत्सव की मची धूम, विशेष आरती बनी विशेष आकर्षण का केंद्र - durga pooja in nainital

नैनीताल में मां नैना देवी मंदिर में बने मां दुर्गा के पंडाल में पूजा अर्चना की गई. जिसमें मिट्टी के हुक्के में नारियल को जलाकर इससे उठने वाले धुएं से मां की गई.

धनुची आरती कर की मां दुर्गा की पूजा.

By

Published : Oct 7, 2019, 2:17 AM IST

Updated : Oct 7, 2019, 7:14 AM IST

नैनीताल:देश के अन्य जगहों की तरह नैनीताल में भी दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है. नैनीताल में भी दुर्गा महोत्सव कुछ सालों से मनाया जाने लगा है. जोकि अब अपने आप में ही विशेष महत्व रखता है. सुबह से ही मां दुर्गा के भक्त मां के दर्शन के लिए मंदिर पहुंच गए थे.वहीं मंदिर में लगी भीड़ देखकर ऐसा लग रहा था कि सरोवर नगरी नैनीताल में छोटा बंगाल बस गया हो.

धनुची आरती कर की मां दुर्गा की पूजा.

मां नैना देवी मंदिर में बने मां दुर्गा के पंडाल में मां के जयकारों के साथ घंटी और मंत्रों की गूंज सुबह से ही मंदिर प्रांगण में सुनाई देने लगी. शाम होते-होते मां की पंचआरती भक्तों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनी. इसके बाद धनुची पूजा या धनुची डांस दुर्गा महोत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र रही. इसमें मिट्टी के हुक्के में नारियल को जलाकर इससे उठने वाले धुएं से मां की पूजा की जाती है, जो बंगाल के लोगों का एक विशेष आरती का तरीका है.

पढ़ें:शिक्षा मंत्री और 3 विधायकों समेत 22 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

नैनीताल में मां नैना देवी मंदिर में आयोजित हो रहे दुर्गा महोत्सव में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं और मां का आशीर्वाद ले रहे हैं.

Last Updated : Oct 7, 2019, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details