चमोली/नैनीताल: देवभूमी के कई इलाकों में हुई बर्फबारी अब लोगों के लिए आफत बनकर सामने आने लगी है. इसी कड़ी में बर्फबारी और बर्फीले तूफान से चमोली जनपद में देवाल विकासखंड में स्थित 2 घरों की छतें उड़ गई. जिसके चलते घर के लोग खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर हैं. वहीं एसडीएम थराली परमानंद राम ने इस मामले में राजस्व उप निरीक्षक से जांच कर रिपोर्ट मांगी है.
पढ़ें:रुड़की शराब कांड: कई परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट
चमोली के देवाल विकास खंड में बीते शुक्रवार को हुई बर्फबारी और तेज हवा के कारण वाण गांव में दो घरों को क्षति पहुंची है. वाण गांव के ग्रामीण मोहन सिंह ने बताया कि बीते रोज हुई बर्फबारी में उनके घर की छत गिर थी. उन्होंने बताया कि इस घटना में घर की सारी चीजे, खाद्य सामग्री और दैनिक उपयोग की जरूरी चीजे दब कर भीग गई है.