उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड में मौसम का कहर, दो घरों की उड़ी छत, सड़कों पर कई घंटे तक फंसी रही गाड़ियां - चमोली में 2 घर की छत उड़ी

देवभूमी के कई इलाकों में हुई बर्फबारी अब लोगों के लिए आफत बनकर सामने आने लगी है. इसी कड़ी में बर्फबारी और बर्फीले तूफान से चमोली जनपद में देवाल विकासखंड में स्थित 2 घरों की छतें उड़ गई.

उत्तराखंड में मौसम का कहर

By

Published : Feb 10, 2019, 6:09 PM IST

चमोली/नैनीताल: देवभूमी के कई इलाकों में हुई बर्फबारी अब लोगों के लिए आफत बनकर सामने आने लगी है. इसी कड़ी में बर्फबारी और बर्फीले तूफान से चमोली जनपद में देवाल विकासखंड में स्थित 2 घरों की छतें उड़ गई. जिसके चलते घर के लोग खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर हैं. वहीं एसडीएम थराली परमानंद राम ने इस मामले में राजस्व उप निरीक्षक से जांच कर रिपोर्ट मांगी है.

पढ़ें:रुड़की शराब कांड: कई परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट

चमोली के देवाल विकास खंड में बीते शुक्रवार को हुई बर्फबारी और तेज हवा के कारण वाण गांव में दो घरों को क्षति पहुंची है. वाण गांव के ग्रामीण मोहन सिंह ने बताया कि बीते रोज हुई बर्फबारी में उनके घर की छत गिर थी. उन्होंने बताया कि इस घटना में घर की सारी चीजे, खाद्य सामग्री और दैनिक उपयोग की जरूरी चीजे दब कर भीग गई है.

पढ़ें:राजकीय चिकित्सालय में नशे की हालात में फार्मासिस्ट मरीजों को लगा रहे इंजेक्शन

वहीं दूसरी घटना मल्ला गांव की है जहां तारा दत्त कुनियाल के आवासीय मकान की छत तेज हवा के कारण उड़ गई. इस मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश मिश्रा ने तहसील प्रशासन से जांच कर पीडितों को तत्काल राहत देने की मांग की हैं. वहीं उपजिलाधिकारी चमोली परमानंद राम ने कहा कि इस संबंध में राजस्व उप निरीक्षक से जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है.

नैनीताल में भी बर्फबारी के बाद लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है. बर्फबारी के वजह से क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है और कई वाहन मार्गों पर फंसे हुए हैं. वहीं तीसरी बार हुई बर्फबारी से किसानों के चहरे खिल उठे हैं. किसानों का कहना है कि इस बर्फबारी से आने वाले समय में उनकी फसल अच्छी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details