नैनीताल: चमोली जिले के औली में हो रही गुप्ता परिवार के बेटे की शादी का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है. कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. सोमवार को इस मामले पर सुनवाई हो सकती है. गौर हो कि 18 से 22 जून तक गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी होनी है. PIL में औली के पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने की बात कही गई है.
बता दें कि पूरे देश में इस वक्त 200 करोड़ की एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. बिजनेसमैन अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी 20 जून और अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी 22 जून को औली में होगी. इसी शादी को लेकर हाईकोर्ट के अधिवक्ता रक्षित जोशी ने यह याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि बुग्यालों में व्यवसायिक गतिविधियां पहले से ही प्रतिबंधित की जा चुकी हैं. ऐसे में इस शादी से पर्यावरण को नुकसान हो सकता है.
सहारनपुर मूल के एनआरआई गुप्ता बंधुओं के बेटों की होने वाली शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. इस हाई प्रोफाइल शादी पर देशभर की नजरें टिकी हैं. औली में इस समय शाही शादी के समारोह स्थल की साज सज्जा का काम युद्धस्तर पर जारी है.
इस शादी को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती भी टिप्पणी कर चुकी हैं. उन्होंने ट्वीट किया था कि देश में शादी के नाम पर होने वाली फिजूलघखर्ची ही कन्याओं की भ्रूण हत्या का कारण है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे देश में ऐसी शादियों पर रोक लगनी चाहिए.