उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

200 करोड़ की गुप्ता परिवार की शादी का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, याचिका दायर

बिजनेसमैन अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी 20 जून और अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी 22 जून को औली में होगी. इसी शादी को लेकर हाईकोर्ट के अधिवक्ता रक्षित जोशी ने यह याचिका दाखिल की है. जिसमें औली के पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने की बात कही गई है.

एनआरआई गुप्ता बंधु.

By

Published : Jun 15, 2019, 2:25 PM IST

नैनीताल: चमोली जिले के औली में हो रही गुप्ता परिवार के बेटे की शादी का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है. कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. सोमवार को इस मामले पर सुनवाई हो सकती है. गौर हो कि 18 से 22 जून तक गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी होनी है. PIL में औली के पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने की बात कही गई है.

बता दें कि पूरे देश में इस वक्त 200 करोड़ की एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. बिजनेसमैन अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी 20 जून और अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी 22 जून को औली में होगी. इसी शादी को लेकर हाईकोर्ट के अधिवक्ता रक्षित जोशी ने यह याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि बुग्यालों में व्यवसायिक गतिविधियां पहले से ही प्रतिबंधित की जा चुकी हैं. ऐसे में इस शादी से पर्यावरण को नुकसान हो सकता है.

सहारनपुर मूल के एनआरआई गुप्ता बंधुओं के बेटों की होने वाली शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. इस हाई प्रोफाइल शादी पर देशभर की नजरें टिकी हैं. औली में इस समय शाही शादी के समारोह स्थल की साज सज्जा का काम युद्धस्तर पर जारी है.

इस शादी को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती भी टिप्पणी कर चुकी हैं. उन्होंने ट्वीट किया था कि देश में शादी के नाम पर होने वाली फिजूलघखर्ची ही कन्याओं की भ्रूण हत्या का कारण है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे देश में ऐसी शादियों पर रोक लगनी चाहिए.

उमा भारती ने एक अन्य ट्वीट में कहा था कि उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग होना चाहिए लेकिन पहले यह अध्ययन करना भी जरूरी है कि राज्य के विकास में योगदान हो इसकी जगह कहीं उल्टा ना हो जाए कि राज्य के अभावग्रस्त लोगों को हताशा एवं कुंठा घेर ले और वह अपने को वंचित समझें.


कौन हैं गुप्ता ब्रदर्स?

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा को भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इस पूरे विवाद के पीछे इन्हीं गुप्ता ब्रदर्स का हाथ बताया जाता है. ये लोग तीन भाई है- अजय, अतुल और राजेश गुप्ता. सभी का जन्म व पढ़ाई-लिखाई उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुई. उन्होंने शुरू में पिता के कारोबार में हाथ बंटाया और फिर दक्षिण अफ्रीका चले गए. वहां उनका कारोबार ऐसा फैला कि वो अब उस देश के टॉप टेन धनी कारोबारी परिवारों में शुमार हो गए. लेकिन उन पर हमेशा जुमा के नजदीकी होने और सियासी फायदे से कारोबार में आगे बढ़ाने का आरोप लगता रहा है.

गुप्ता बंधुओं पर आरोप है कि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जुमा से उनकी मित्रता थी. ये परिवार दक्षिण अफ्रीकी की जुमा सरकार को ऊंगलियों पर नचाकर मनचाहे फायदे हासिल करता था. मनचाही नीतियां बनवाता रहा है.

इस विवाद के बाद गुप्ता बंधु दक्षिण अफ्रीका से निकलकर दुबई गए. यहां से तुर्की पहुंचे. जहां अजय गुप्ता के बड़े बेटे की काफी शानोशौकत के साथ शादी हुई थी. गुप्ता ब्रदर्स के दुबई के अलावा आस्ट्रेलिया, तुर्की और कई अन्य देशों में व्यवसाय हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details