देहरादून: सरोवर नगरी नैनीताल के बलिया नाला में लगातार भूस्खलन हो रहा है. मॉनसून के मद्देनजर बलिया नाले में हो रहे भूस्खलन को लेकर उत्तराखंड शासन गंभीर है. जिसको लेकर डिटेल प्रोजेक्ट पर गठित की गई कमेटी की रिपोर्ट शासन को स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी.
बता दें कि मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि नैनीताल बलिया नाला एक संवेदनशील विषय है. यह पर्यटन नगरी नैनीताल से जुड़ा है और इसके आसपास घनी आबादी वाला क्षेत्र था. जिसे जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने दूसरी जगह विस्थापित कर दिया है. उन्होंने बताया कि बलिया नाला प्रोजेक्ट पर दो तरह से कार्य किए जा रहे हैं. जिसमें तात्कालिक भूमि क्षरण को रोकने के लिए ट्रीटमेंट और एंकरिंग का काम चल रहा है.