नैनीताल: जिला प्रशासन के आदेश पर पुलिस प्रशासन नैनीताल आने वाले पर्यटकों की गाड़ियों को नगर में प्रवेश की अनुमति नहीं दे रहा है. जिसके चलते बुधवार को होटल एसोसिएशन ने नैनी बाईपास में तैनात पुलिसकर्मियों को फूल देकर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को काले झंडे भी दिखाए. वहीं प्रदर्शनकारियो ने पर्यटकों की गाड़ियों को नगर में प्रवेश देने की मांग की.
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर्यटकों की गाड़ी को रोका जा रहा है. जिससे ना केवल नैनीताल बल्कि पूरे कुमाऊं के पर्यटन को नुकसान हुआ है. अधिकांश पर्यटक नैनीताल भ्रमण के बाद कुमाऊं के अन्य स्थानों का रुख करते हैं.
लेकिन प्रशासन पर्यटकों को हिल स्टेशन पहुंचने से पहले ही कई घंटों का तनाव दे रहा है, जो गलत है. जिसके चलते पर्यटक घूमने के बजाय वापस वापस लौट जा रहे हैं. जिसके चलते नैनीताल समेत पूरे कुमाऊं का पर्यटन कारोबार प्रभावित हो रहा है.