उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पुलिस ने नैनीताल में वाहनों की एंट्री रोकी, होटल एसोसिएशन ने अनोखे अंदाज में किया प्रदर्शन - Black Flags

पुलिस प्रशासन द्वारा नैनीताल आने वाले पर्यटकों की गाड़ियों को नगर में प्रवेश की अनुमति नहीं देने के चलते नैनीताल होटल एसोसिएशन ने नैनी बाईपास में तैनात पुलिसकर्मियों को फूल देकर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. और प्रशासन से पर्यटकों की गाड़ियों को नगर में प्रवेश देने की मांग की.

नैनी बाईपास में तैनात पुलिसकर्मियों को फूल देकर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन करते होटल व्यवसायी.

By

Published : Jun 26, 2019, 10:31 PM IST

नैनीताल: जिला प्रशासन के आदेश पर पुलिस प्रशासन नैनीताल आने वाले पर्यटकों की गाड़ियों को नगर में प्रवेश की अनुमति नहीं दे रहा है. जिसके चलते बुधवार को होटल एसोसिएशन ने नैनी बाईपास में तैनात पुलिसकर्मियों को फूल देकर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को काले झंडे भी दिखाए. वहीं प्रदर्शनकारियो ने पर्यटकों की गाड़ियों को नगर में प्रवेश देने की मांग की.

जानकारी देते अध्यक्ष होटल एसोसिएशन दिनेश साह.

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर्यटकों की गाड़ी को रोका जा रहा है. जिससे ना केवल नैनीताल बल्कि पूरे कुमाऊं के पर्यटन को नुकसान हुआ है. अधिकांश पर्यटक नैनीताल भ्रमण के बाद कुमाऊं के अन्य स्थानों का रुख करते हैं.

लेकिन प्रशासन पर्यटकों को हिल स्टेशन पहुंचने से पहले ही कई घंटों का तनाव दे रहा है, जो गलत है. जिसके चलते पर्यटक घूमने के बजाय वापस वापस लौट जा रहे हैं. जिसके चलते नैनीताल समेत पूरे कुमाऊं का पर्यटन कारोबार प्रभावित हो रहा है.

ये भी पढ़े:पत्रकार पर हुए हमले में HC ने पुलिस से मांगा जवाब, एक सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के दिए आदेश

वहीं होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शाह ने बताया कि वे लंबे समय से नैनीताल में पार्किंग की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार द्वारा अभी तक पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे पर्यटन कारोबार प्रभावित हो गया है.

वहीं बाकी रह गई कसर इस बार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पर्यटकों की गाड़ी रोककर कर दी. जिसके चलते नगर के 40 से 50 फिसदी होटल खाली हैं और इस बार का पर्यटन कारोबार चौपट हो गया है. जिससे होटल स्वामियों के साथ-साथ होटल में काम करने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details