रानीखेत:नीरज चोपड़ा ने आज जैसे ही भाला फेंक प्रतियोगिता में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता पूरा देश झूम उठा. नीरज की इस सफलता से आम जनता के साथ ही खेल की दुनिया के दिग्गज भी बहुत खुश हैं. ओलंपियन नितिन रावत ने नीरज चोपड़ा की स्वर्णिम सफलता पर खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है.
उत्तराखंड के रानीखेत से ईटीवी भारत को भेजे गए अपने वीडियो संदेश में ओलंपियन नितिन रावत ने कहा कि नीरज चोपड़ा की स्वर्णिम सफलता से वो बहुत खुश हैं. पूरा देश बहुत खुश है. नीरज चोपड़ा को पूरे देश की ओर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं.
ओलंपियन नितिन ने दी नीरज को बधाई बता दें, नीरज ने अपने पहले थ्रो में 87.03 मीटर दूर भाला फेंका. इसके बाद दूसरे प्रयास में भी नीरज ने कमाल किया और उन्होंने दूसरे प्रयास में 87.58 मी. दूर भाला फेंका. तीसरे प्रयास में नीरज ने 76.79 मी. दूर भाला फेंका. 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में देश को पहला गोल्ड मेडल दिया. नीरज की इस सफलता से ओलंपियन नितिन रावत बहुत खुश हैं.
ये भी पढ़ें: शाबाश 'नीरज' शाबाश! भाला फेंक के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल
नीतिन रावत भारत के लंबी दूरी के धावक हैं. उन्होंने रियो ओलंपिक 2016 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. नितिन रावत ने मैराथन में हिस्सा लिया था.
नितिन ने 2013 में फेडरेशन कप में गोल्ड मेडल जीता था. इसी साल थाईलैंड में एशियन ग्रैंड प्रिक्स में 5000 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीता. थाईलैंड में ही एशियन ग्रैंड प्रिक्स में 3000 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीता. ये सिलसिला श्रीलंका में भी जारी रहा था. इसी स्पर्धा में वहां भी स्वर्णिम जीत हासिल की.
2014 में नितिन ने दिल्ली ओपन नेशनल में गोल्ड मेडल जीता. 2015 में साउथ कोरिया में वर्ल्ड मिलिट्री गेम्स में 8वां स्थान पाने के साथ ही नितिन ने रियो ओलिंपिक के लिए क़्वालीफाई कर लिया था. 2015 में ही एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में स्वर्ण पदक जीतकर नितिन ने तहलका मचा दिया था.
ये भी पढ़ें: WELL DONE! नीरज चोपड़ा को बधाइयों का तांता, भारतीय कोच सुरेंद्र भंडारी ने दी शुभकामनाएं
नितिन रावत उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के रहने वाले हैं. बागेश्वर के गरुड़ निवासी नितिन सेना में हैं. जब से कोरोना शुरू हुआ वो अपनी रेजिमेंट के साथ रानीखेत में हैं. रानीखेत में ही वो दौड़ का अभ्यास करते हैं.