उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नैनीताल में मौसम ने ली करवट, जमकर हुई ओलावृष्टि - नैनीताल में ओलावृष्टि

सरोवर नगरी में सुबह खिली धूप के बाद शाम को जमकर ओलावृष्टि  हुई. मौसम में हुए इस बदलाव के बाद नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थल सफेद चादर से ढक गए.

नैनीताल

By

Published : Feb 15, 2019, 8:12 PM IST

नैनीताल: सरोवर नगरी में सुबह खिली धूप के बाद शाम को जमकर ओलावृष्टि हुई. मौसम में हुए इस बदलाव के बाद नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थल सफेद चादर से ढक गए. ओलावृष्टि से एक ओर जहां पर्यटकों में खुशी की लहर थी तो वहीं किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

नैनीताल में हुई जमकर ओलावृष्टि.

पढ़ें:होम स्टे की योजना के नियमों में किया गया बदलाव, संचालकों ने ली राहत की सांस

नैनीताल में पर्यटक जमकर ओले का लुत्फ उठा रहे है. वहीं, अचानक हुई ओलावृष्टि से आसपास के क्षेत्र के लोग भी नैनीताल का रुख कर रहे हैं. वहीं ओलावृष्टि के कारण गाड़ियां सड़कों पर फिसल रही हैं. जिसके चलते चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और सड़कों पर जाम लग गया है.

पढ़ें:उत्तराखंड के वीरों ने लहू देकर की देश की रक्षा

सरोवर नगरी में हुई इस ओलावृष्टि से पहाड़ी फसल पर बुरा असर पड़ा. जिससे आडू, पुलम, मटर और गाजर की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई. ऐसे में एक बार फिर किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details