नैनीताल:सरोवर नगरी में पुलिस द्वारा पर्यटकों को रोके जाने को लेकर नैनीताल होटल एसोसिएशन काफी नाराज है. नैनीताल में पर्यटकों को आने से रोकेल जाने को लेकर नाराज होटल कारोबारीयों ने सोमवार शाम से अपने होटलों में काला झंडा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एसोसिएशन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रसाशन इसके बावजूद नहीं माना तो होटलों को बंद कर विरोध व्यक्त किया जाएगा.
दरअसल, होटल एसोसिएशन ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन पर्यटकों को 'नैनीताल फुल है' का हवाला देकर घुसने से रोक रही है. जबकि शहर में उनके पास पार्किंग स्थल खाली पड़े हैं.होटल के पदाधिकारियों ने कहा कि हल्द्वानी रोड में पुलिस पर्यटकों के वाहनों को बलदीयाखान में रोक रही है. वहीं, कालाढूंगी रोड पर चार खेत में रोक रही है और भवाली रोड में मस्जिद तिराहे पर रोक रही है. जिससे पर्यटकों और शहर के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.