नैनीताल:औली में गुप्ता बंधुओं की शाही शादी में हुए खर्च का नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से ब्यौरा मांगा है. साथ ही कोर्ट ने यह भी पूछा है कि उस क्षेत्र के सौंदर्यीकरण पर क्या किया जा सकता है और उस पर कितना खर्च आएगा. जिसके जवाब में डीएम चमोली ने कोर्ट में शपथ पत्र पेश कर कहा कि सौंदर्यीकरण के कार्य में अब तक 3 करोड़ में से 55 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं.
बता दें कि अधिवक्ता रक्षित जोशी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि उत्तराखंड के औली बुग्याल में 18 से 22 जून तक करीब 400 करोड़ रुपए की शादी का आयोजन किया गया. इसमें मेहमानों को लाने ले जाने के लिए करीब 200 हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था की गई थी. याचिकाकर्ता का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा नैनीताल हाई कोर्ट की एकल पीठ द्वारा दिए गए पूर्व के आदेश की अनदेखी की जा रही है, जिसमें कोर्ट ने पहाड़ी क्षेत्र के बुग्यालों में किसी भी प्रकार की गतिविधि पर प्रतिबंध लगाया था.