उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

गप्ता बंधु शाही शादी: नैनीताल हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा खर्च का ब्यौरा

नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से औली में हुई शाही शादी के खर्चे का ब्यौरा मांगा है. इसके अलावा कोर्ट ने डीएम चमोली से उस क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को लेकर सवाल किए हैं.

नैनीताल हाईकोर्ट

By

Published : Nov 6, 2019, 11:43 PM IST

Updated : Nov 7, 2019, 8:14 AM IST

नैनीताल:औली में गुप्ता बंधुओं की शाही शादी में हुए खर्च का नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से ब्यौरा मांगा है. साथ ही कोर्ट ने यह भी पूछा है कि उस क्षेत्र के सौंदर्यीकरण पर क्या किया जा सकता है और उस पर कितना खर्च आएगा. जिसके जवाब में डीएम चमोली ने कोर्ट में शपथ पत्र पेश कर कहा कि सौंदर्यीकरण के कार्य में अब तक 3 करोड़ में से 55 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं.

अधिवक्ता और याचिकाकर्ता रक्षित जोशी.

बता दें कि अधिवक्ता रक्षित जोशी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि उत्तराखंड के औली बुग्याल में 18 से 22 जून तक करीब 400 करोड़ रुपए की शादी का आयोजन किया गया. इसमें मेहमानों को लाने ले जाने के लिए करीब 200 हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था की गई थी. याचिकाकर्ता का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा नैनीताल हाई कोर्ट की एकल पीठ द्वारा दिए गए पूर्व के आदेश की अनदेखी की जा रही है, जिसमें कोर्ट ने पहाड़ी क्षेत्र के बुग्यालों में किसी भी प्रकार की गतिविधि पर प्रतिबंध लगाया था.

पढ़ें:डोइवाला में ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ और कनिष्ठ उपप्रमुख पद पर बीजेपी की जीत

वहीं, बुधवार को मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायधीश रमेश रंगनाथन व न्यायमुर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने डीएम चमोली से शादी में हुए खर्चे का विवरण कोर्ट में पेश करने को कहा है. साथ ही कोर्ट ने सौंदर्यीकरण के कार्य में खर्च किये गए 55 लाख रुपए के मामले में डीएम चमोली से तीन हफ्ते में जवाब पेश करने को कहा है.

Last Updated : Nov 7, 2019, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details