नैनीतालःउत्तराखंड हाईकोर्ट ने हरिद्वार जिले के इकबालपुर स्थित चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों का वर्ष 2017-2018, 2018-2019 के करोड़ों रुपये के बकाये का भुगतान न करने के खिलाफ दायर जनहित याचिका की सुनवाई की. हाईकोर्ट ने डीएम हरिद्वार की रिपोर्ट के आधार पर गन्ना किसानों को फिलहाल 14 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया है. मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में हुई.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार पुस्तकालय घोटाला: HC ने सरकार से मांगा पूरा रिकॉर्ड, जवाब न मिलने पर होगी CBI जांच
मामले के मुताबिक हरिद्वार निवासी नितिन ने जनहित याचिका दायर कर कहा कि हरिद्वार स्थित इकबालपुर चीनी मिल (धनश्री एग्रो) में गन्ना किसानों का वर्ष 2017-18 का 108 करोड़ और 2018-19 का 109 करोड़ का भुगतान मिल पर बकाया है. याचिकाकर्ता का यह भी कहना है सरकार के आदेश पर चीनी मिल को सॉफ्ट लोन के रूप 214 करोड़ रुपए विभिन्न बैंकों द्वारा लोन दिलाया गया. जबकि, जनता द्वारा जमा राशि को सॉफ्ट लोन के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता है. याचिकाकर्ता का यह भी कहना है कि किसानों का गन्ने का भुगतान करने हेतु जब्त की गई चीनी की नीलामी की जाए. पूर्व में सरकार ने शुगर मिल की चीनी जब्त भी की थी.