नैनीताल: गंगा और यमुना की सफाई के मामले में हाई कोर्ट ने केंद्र ओर राज्य सरकार को निर्देश जारी किया है. कोर्ट ने सरकार से अपने-अपने स्तर से गंगा और यमुना की सफाई के लिये उचित कदम उठाने को कहा है और साथ ही इस यचिका को निरस्त कर दिया है.
बता दें कि दिल्ली निवशी अजय गौतम ने नैनीताल हाई कोर्ट में पत्र भेजकर गंगा ओर यमुना नदी में बढ़ रहे प्रदूषण की शिकायत की थी. जिसके बाद कोर्ट ने उत्तराखंड, दिल्ली, हिमांचल, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के आदेश दिये थे. अब कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को निर्देश जारी कर कहा है कि गंगा और यमुना नदी को स्वच्छ रखा जाए ताकि इन नदियों के पानी का उपयोग किया जा सके.