उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

गंगा और युमना की सफाई को लेकर नैनीताल हाई कोर्ट ने राज्य और केंद्र सरकार को दिए निर्देश

गंगा और यमुना की सफाई के मामले में हाई कोर्ट ने केंद्र ओर राज्य सरकार को निर्देश जारी किया है. कोर्ट ने सरकार से अपने-अपने स्तर से गंगा और यमुना की सफाई के लिये उचित कदम उठाने को कहा है

गंगा और युमना की सफाई को लेकर नैनीताल हाई कोर्ट का आदेश

By

Published : Mar 7, 2019, 5:34 AM IST

Updated : Mar 7, 2019, 5:54 AM IST

नैनीताल: गंगा और यमुना की सफाई के मामले में हाई कोर्ट ने केंद्र ओर राज्य सरकार को निर्देश जारी किया है. कोर्ट ने सरकार से अपने-अपने स्तर से गंगा और यमुना की सफाई के लिये उचित कदम उठाने को कहा है और साथ ही इस यचिका को निरस्त कर दिया है.

गंगा और युमना की सफाई को लेकर नैनीताल हाई कोर्ट का आदेश

बता दें कि दिल्ली निवशी अजय गौतम ने नैनीताल हाई कोर्ट में पत्र भेजकर गंगा ओर यमुना नदी में बढ़ रहे प्रदूषण की शिकायत की थी. जिसके बाद कोर्ट ने उत्तराखंड, दिल्ली, हिमांचल, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के आदेश दिये थे. अब कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को निर्देश जारी कर कहा है कि गंगा और यमुना नदी को स्वच्छ रखा जाए ताकि इन नदियों के पानी का उपयोग किया जा सके.

पढ़ें:मंच पर जगह नहीं मिली तो नाराज हुए मेयर गामा और विधायक, मीडिया के सामने निकाली भड़ास

वहीं अधिवक्ता अजय वीर ने बताया कि इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश रमेश रंग नाथन और न्यायधीश रमेश चन्द्र खुल्बे की खण्ड पीठ ने की है.

Last Updated : Mar 7, 2019, 5:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details