उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

डीएम के आदेश पर सिंचाई विभाग के अधिकारी रोका वेतन - Uttarakhand News

नैनीताल में नवनियुक्त डीएम सविन बंसल जिले का कार्यभार ग्रहण करने के बाद इन एकदम एक्शन में नजर आ रहे हैं. डीएम जिले के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर वहां का जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को जिलाधिकारी ने सरिता ताल समेत ऐतिहासिक राजभवन के पिछले हिस्से में बने निहाल नाले का निरीक्षण किया.

एक्शन में नैनीताल डीएम .

By

Published : Jul 18, 2019, 11:41 PM IST

नैनीताल: गुरुवार को जिले के डीएम सुविन बंसल ने नैनीताल की सरिता ताल का निरीक्षण किया. साथ ही ही डीएम ने राजभवन के साथ ही निहाल नाले का भी निरीक्षण किया. दौरान जिलाधिकारी को काफी खामियां नजर आई. डीएम ने झील में गंदगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सिचांई विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. डीएम के दौरे के दौरान सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता मौके पर मौजूद नहीं थे. जिस पर कार्रवाई करते हुए डीएम ने सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता का 1 दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं.

एक्शन में नैनीताल डीएम .

नैनीताल में नवनियुक्त डीएम सविन बंसल जिले का कार्यभार ग्रहण करने के बाद इन एकदम एक्शन में नजर आ रहे हैं. डीएम जिले के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर वहां का जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को जिलाधिकारी ने सरिता ताल समेत ऐतिहासिक राजभवन के पिछले हिस्से में बने निहाल नाले का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने सरिता ताल में हुई गंदगी के मामले में सिंचाई विभाग के लापरवाह अधिकारियों को फटकार लगाई. साथ ही निरीक्षण में मौजूद न रहने पर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता एनएस पटियाल का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए हैं.

डीएम सविन बंसल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वह 15 दिन के भीतर सरिता ताल में सफाई पूरी करें. डीएम ने कहा कि अगर विभागीय अधिकारी 15 दिन के भीतर झील की सफाई नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध धारा 133 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान डीएम ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर आपदा सीजन के दौरान कोई भी अधिकारी स्टेशन से बाहर गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details