नैनीताल:देश और दुनिया के लिए चुनौती बन चुके कोरोना वायरस का खौफ इन दिनों सरोवर नगरी के दुकानदारों और व्यापारियों में साफ तौर पर देखा जा सकता है. यहां के दुकानदार और व्यापारी यहां पहुंचने वाले विदेशियों से दूरियां बनाने लगे हैं. देश में कोरोना के मामले उन्ही लोगों में ज्यादा पाये गये हैं जो दूसरे देशों से वापस लौट कर आये हैं. जिसके कारण व्यापारियों और दुकानदारों का खौफ और भी ज्यादा बढ़ गया है.
कोरोना वायरस से पहले एक समय ऐसा भी था जब यहां के दुकानदार, कारोबारी विदेशी पर्यटकों को देखकर बहुत खुश होते थे. तब ये लोग उन्हें अपने होटल में रुकवाने और उनके अतिथि सत्कार में लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते थे. मगर कोरोना के मामले सामने आने बाद यहां स्थितियां बदल गई हैं. अब यहां के लोग विदेशी मेहमानों से दूरियां बनाने लगे हैं. यहां को कोई भी दुकानदार विदेशी पर्यटकों को अपने होटल में रुकवाने को तैयार नहीं हैं. कोरोना वायरस के कारण नैनीताल का पर्यटन बुरी तरह के प्रभावित हुआ है.