उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नैनीताल और टिहरी को मिले नए जिलाधीश, बताई अपनी प्राथमिकता - टिहरी न्यूज

नैनीताल में सवीन बंसल और टिहरी में वी षनमुगम नवनियुक्त जिलाधिकारी के रूप में शनिवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है. सविन बंसल 2009 बैच के आईएएस अफसर हैं.और उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद जिले के 17वें जिलाधिकारी हैं. वहीं वी षनमुगम टिहरी जिले के 52वें जिलाधिकारी के रूप में कार्याभार ग्रहण किया है. जो 2007 बैच के आईएएस हैं.

नैनीताल में सवीन बंसल और टिहरी जिले में वी षनमुगम ने नवनियुक्त जिलाधिकारी के रूप में संभाला कार्यभार.

By

Published : Jun 29, 2019, 5:51 PM IST

नैनीताल/टिहरीः नैनीताल में सवीन बंसल और टिहरी में वी षनमुगम नवनियुक्त जिलाधिकारी के रूप में शनिवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है. जिसके बाद डीएम ने कोषागार, कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. डीएम सवीन बंसल ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में जिले में पार्किंग और सुलभ यातायात व्यवस्था रहेगी. उधर टिहरी जिले में भी डीएम सोनिका के स्थान पर वी षनमुगम को नये जिलाधिकारी के रूप में कार्याभार सौंपा गया है.

नैनीताल में सवीन बंसल और टिहरी जिले में वी षनमुगम ने नवनियुक्त जिलाधिकारी के रूप में संभाला कार्यभार.

बता दें कि सविन बंसल 2009 बैच के आईएएस अफसर हैं. उन्होंने निवर्तमान डीएम विनोद कुमार सुमन से चार्ज लेकर जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण किया है. उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद वह जिले के 17वें जिलाधिकारी हैं.
कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि नैनीताल के बलियानाला में हो रही भु-स्खलन की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा और जल्द ही बलियानाले के निर्माण के लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेजी जाएगी. साथ ही आपदा प्रबंधन और सुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि जनता की शिकायत और महत्वपूर्ण प्रमाण पत्रों के निस्तारण के लिए पोर्टल बनाया जाएगा.

ये भी पढ़े:मॉब लिंचिंग के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, सरकार से की सख्त कानून बनाने की मांग

साथ ही कहा कि पहाड़ों में रोजगार के साधन बढ़ सकें, इसके लिए पारंपरिक फसलों के उत्पादन पर खास फोकस किया जाएगा. जिससे किसानों की स्थिति को सुधारा जा सकेगा. वहीं डीएम ने जिले के सभी डॉक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि बेवजह मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रेफर ना करें. ऐसे मामले सामने आने पर डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और मरीजों को रेफर करने के मामले की वे खुद मॉनिटरिंग करेंगे.
टिहरी में डीएम वी षनमुगम ने संभाला कार्याभार

टिहरी जिले में नये जिलाधिकारी वी षनमुगम ने कार्याभार ग्रहण करने के बाद जिला कार्यालयों का निरीक्षण किया. साथ ही कहा कि जिले के विकास में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जायेगी. साथ ही कहा कि जिले की विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिये हर संभव प्रयास किया जाएगा. वहीं मानसून को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सतर्क रहने के आदेश दिये जायेंगे. जिससे आपदा के समय तत्काल राहत कार्य किए जा सकें.

ये भी पढ़े:निशंक के नामांकन के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका, 1 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

बता दें कि वी षनमुगम ने जिले के 52वें जिलाधिकारी के रूप में कार्याभार ग्रहण किया है. जो 2007 बैच के आईएएस हैं. वी षनमुगम तमिलनाडु के निवासी हैं. इससे पहले वो अपर निर्वाचन अधिकारी के रूप में तैनात थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details