नैनीताल: मल्लीताल क्षेत्र में एक नाबालिग युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली है. परिजनों को इस बात की जानकारी पड़ोसियों से मिली. जिसके बाद आनन-फानन में पड़ोसियों ने नाबालिग युवक को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक नाबालिग युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नाबालिग ने ये कदम तब उठाया जब घर पर उसके माता-पिता मौजूद नहां थे. युवक के पिता नैनीताल हाईकोर्ट में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं. जबकि, युवक की मां आशा कार्यकत्री हैं. नाबालिग के माता-पिता हर रोज की तरह सुबह अपने दोनों बच्चों को घर में छोड़कर ड्यूटी के लिए निकले थे. इसी दौरान युवक ने घर के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.