उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

घर में नाबालिग ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस - नैनीताल पुलिस

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक नाबालिग युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नाबालिग ने ये कदम तब उठाया जब घर पर उसके माता-पिता मौजूद नहां थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

nainital news
नाबालिक ने युवक लगाई फांसी.

By

Published : Jun 16, 2020, 8:11 AM IST

Updated : Jun 16, 2020, 9:53 AM IST

नैनीताल: मल्लीताल क्षेत्र में एक नाबालिग युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली है. परिजनों को इस बात की जानकारी पड़ोसियों से मिली. जिसके बाद आनन-फानन में पड़ोसियों ने नाबालिग युवक को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नाबालिक ने युवक लगाई फांसी.

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक नाबालिग युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नाबालिग ने ये कदम तब उठाया जब घर पर उसके माता-पिता मौजूद नहां थे. युवक के पिता नैनीताल हाईकोर्ट में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं. जबकि, युवक की मां आशा कार्यकत्री हैं. नाबालिग के माता-पिता हर रोज की तरह सुबह अपने दोनों बच्चों को घर में छोड़कर ड्यूटी के लिए निकले थे. इसी दौरान युवक ने घर के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें:निजी कंपनी ने बिना परमिशन के खोद डाली सड़क, हादसे को दे रहा दावत

वहीं, जब दिन में युवक की मां ने उसे कई कॉल किया, तो युवक ने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद युवक की माता ने पड़ोसी से अपने बेटे से बात करवाने को कहा. जब पड़ोसी उनके घर के अंदर पहुंचा तो उसने नाबालिग युवक को फांसी के फंदे से लटका मिला. जिसके बाद आनन-फानन में पड़ोसी ने इसकी सूचना नाबालिग के माता-पिता को दी. जिसके बाद पड़ोसी युवक को फौरन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, नाबालिग की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रख दिया है. जिसके बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details