कालाढूंगी: कोटाबाग के भटलानी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के बीचों-बीच एक मकान की दीवार से किनारे गुलदार के तीन शावक देखे गए. ऐसे में इन शावकों को देखने के लिये ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी लेकिन जैसे ही मादा गुलदार शावकों के पास पहुंची तो वहां पर अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.
सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी किरन शाह सहित तमाम वनकर्मी मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में वनकर्मियों ने सभी ग्रामीणों को मौके से हटाया. इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जहां शावक हैं वहां गुलदार कभी भी अपने बच्चों को खोजते हुए आ सकते है, इसलिए सभी ग्रामीण सतर्क रहें. उन्होंने बताया कि निगरानी के लिए मौके पर कैमरे लगाए गए हैं. बारिश की आंशका को देखते हुए यहां तिरपाल भी लगा दिया गया है.