उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

भटलानी गांव में गुलदार के शावकों के दिखने से मचा हड़कंप - Ramnagar Forest Division News

कोटाबाग के भटलानी गांव में गुलदार के तीन शावक दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.

leopard-cub-in-bhatlani-village-created-a-stir
भटलानी गांव में गुलदार के तीन शावक दिखने से मचा हड़कंप

By

Published : Jan 18, 2020, 10:40 PM IST

कालाढूंगी: कोटाबाग के भटलानी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के बीचों-बीच एक मकान की दीवार से किनारे गुलदार के तीन शावक देखे गए. ऐसे में इन शावकों को देखने के लिये ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी लेकिन जैसे ही मादा गुलदार शावकों के पास पहुंची तो वहां पर अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.

सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी किरन शाह सहित तमाम वनकर्मी मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में वनकर्मियों ने सभी ग्रामीणों को मौके से हटाया. इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जहां शावक हैं वहां गुलदार कभी भी अपने बच्चों को खोजते हुए आ सकते है, इसलिए सभी ग्रामीण सतर्क रहें. उन्होंने बताया कि निगरानी के लिए मौके पर कैमरे लगाए गए हैं. बारिश की आंशका को देखते हुए यहां तिरपाल भी लगा दिया गया है.

पढ़ें-उत्तराखंड में ठंड का कहर और बढ़ा, 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित

वहीं, कोटाबाग क्षेत्र पंचायत सदस्य कुलदीप तड़ियाल ने बताया कि बीते एक महीने से कोटाबाग के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बना हुआ है. जिसकी जानकारी कई बार वन विभाग को दी गई, मगर वन विभाग ने अब तक इस मामले में कुछ नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details