उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीके नौडियाल का इस्तीफा मंजूर - प्रो. डीके नौड़ियाल

कुलपति के इस्तीफे की वजह आईआईटी भवन खाली करने समेत कई काम उनके मन मुताबिक नहीं होना सामने आया है.

प्रो. डीके नौडियाल.

By

Published : May 14, 2019, 9:44 PM IST

देहरादून: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीके नौडियाल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. कुलपति के इस्तीफे की वजह आईआईटी भवन खाली करने समेत कई काम उनके मन मुताबिक नहीं होना सामने आया है.

वहीं, नौडियाल का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद अब नए कुलपति के नाम को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. राजभवन से वरिष्ठता के आधार पर प्राध्यापकों के नाम मांगे हैं.

गौर हो कि बीते गुरुवार को नौडियाल ने राज्यपाल को उनका इस्तीफा सौंपा था. उनका कहना था कि लंबे पत्राचार के बाद भी उनके आवास को लेकर फैसला नहीं हो पाया है. उन्होंने आईआईटी रुड़की में उन्हें आवंटित आवास को खाली करवाने की बात का हवाला दिया था.

1 अप्रैल 2017 से प्रो. नौडियाल को कुमाऊं विवि के कुलपति की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उन्होंने प्रो. एचएस धामी का स्थान संभाला था. इससे पहले नौडियाल आईआईटी रुड़की में वरिष्ठ प्राध्यापक के रूप में कार्यरत थे. अभी उनका 11 माह का कार्यकाल शेष था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details