हल्द्वानी:इन दिनों देवभूमि में पर्यटन सीजन अपने चरम पर है. ऐसे में सरोवर नगरी नैनीताल में भी पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. जिसके कारण नैनीताल में काफी भीड़-भाड़ है. ऐसे में पार्किंग की समस्या की वजह से न केवल पर्यटकों की फजीहत हो रही है बल्कि तमाम पर्यटकों को नैनीताल की आबोहवा व प्रकृति सौंदर्य को निहारने का मोह त्याग कर अन्य जगहों पर जाना पड़ रहा है. नैनीताल में बढ़ते वाहनों के दबाव और पार्किंग फुल हो जाने की स्थिति में अब जिला प्रशासन नैनीताल जाने वाले वाहनों को हल्द्वानी और कालाढूंगी में ही रोक रहा है.
गर्मियों के सीजन में सरोवर नगरी में पर्यटकों की आमद खासी बढ़ जाती है, जिसके चलते शहर में पार्किंग की समस्या होना लाजमी है. नैनीताल में बढ़ते वाहनों के दबाव से सभी पार्किंग फुल हो चुकी हैं. पार्किंग फुल हो जाने के चलते नैनीताल में जाम की स्थिति बनी हुई है. आलम यह है कि हल्द्वानी से नैनीताल जाने वाले वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. यही नहीं, शहर में लग रहे जाम को देखते हुए पुलिस प्रशासन दो-पहिया वाहनों को भी नैनीताल जाने से रोक रहा है.
पढ़ें-प्रकाश पंत के निधन पर राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा