नैनातील: देहरादून के एमकेपी कॉलेज में हुए 45 लाख के घोटाला मामले में हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. हाईकोर्ट ने घोटाले के मामले में राज्य सरकार, यूजीसी और कॉलेज के तत्कालीन निदेशक और प्रिंसिपल को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही इन सभी से मामले में 2 सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि एमकेपी कॉलेज की पूर्व छात्रा सोनिया बिनवाल ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कॉलेज प्रबंधन पर 45 लाख रुपए के गबन और घोटाले का आरोप लगाया था. जिसमें छात्रा का कहना था कि यूजीसी ने ये 45 लाख रुपए की ग्रांट एमकेपी में छात्राओं की शिक्षा में सहूलियत के लिए जारी की थी लेकिन एमकेपी कॉलेज ने किसी भी बुनियादी सुविधा के सुधार के लिए इन पैसों को खर्च ही नहीं किया.
पढ़ें-उत्तराखंड: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में महिलाओं ने लहराया परचम, 63 फीसदी सीटों पर जमाया कब्जा
इसके साथ ही यूजीसी की ओर से आए इन पैसों से कॉलेज के प्राचार्य ने व्यक्तिगत फायदे के लिए पैसे की बंदरबांट की. सोनिया बिनवाल ने कहा कि जो उपकरण छात्राओं के लिए मंगाए भी गए उन्हे बगैर टेंडर किये मंगाया गया. इसके अलावा इनकी खरीद के बिल भी पेश नहीं किये गये.