नैनीताल: बाजपुर नगर पालिका चुनाव मामले में नैनीताल हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. हाई कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार को 19 मार्च को जवाब पेश करने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने चुनाव में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की है.
बाजपुर निकाय चुनाव में देरी को लेकर हाई कोर्ट ने जताई नाराजगी, 19 मार्च को सरकार को जवाब पेश करने का दिया आदेश - बाजपुर नगर पालिका
बाजपुर नगर पालिका की पालिका अध्यक्ष जसवीर कौर ने इस मामले में याचिका दायर की थी. जसवीर कौर ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि सरकार ने दिसंबर तक पालिका में चुनाव करवाने की बात कही थी. लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक चुनाव को लेकर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है
बता दें की बाजपुर नगर पालिका की पालिका अध्यक्ष जसवीर कौर ने इस मामले में याचिका दायर की थी. जसवीर कौर ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि सरकार ने दिसंबर तक पालिका में चुनाव करवाने की बात कही थी. लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक चुनाव को लेकर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. जो कि सरकार की तरफ से कोर्ट में दिये जवाब का भी उल्लंघन है.
साथ ही जसवीर कौर ने याचिका में कहा है कि सरकार ने 6 माह से अधिक समय तक प्रसाशाक नियुक्त किया है. जो कि नियमों के विरुद्ध है. लिहाजा सरकार प्रशासक हटाकर पूर्व के पदाधिकारी को नियुक्त करे क्योंकि उन्हें जनता ने चुन कर भेजा है.
हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग को 19 मार्च को इस संदर्भ में जवाब पेश करने को कहा है.साथ ही हाईकोर्ट ने निकाय चुनाव में हो रही देरी पर नाराजगी जताई है.