नैनीताल: राजधानी देहरादून में बगैर स्लॉटर हाउस के पशुओं के काटे जाने का मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया है. सोमवार को हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई. मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायाधीश नारायण सिंह धनिक की खंडपीठ ने राज्य सरकार से इस मामले में एक हफ्ते के भीतर अपना विस्तृत जवाब पेश करने का आदेश दिया है.
देहरादून के रहने वाले वरुण सोबती ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि प्रदेश भर के जिलों में जानवरों के आयात को बंद किया जाए. क्योंकि हाई कोर्ट ने उत्तराखंड में नियमों के विरुद्ध चल रहे स्लॉटर हाउस को बंद करने के आदेश दिए हैं. बावजूद इसके उत्तराखंड के सभी जिलों में पशुओं का आयात किया जा रहा है. इतना ही नहीं इन्हें नियमों के विरुद्ध बिना स्लॉटर हाउस के काटा जा रहा है.