उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड में भी गणेशोत्सव की धूम, भक्तों ने ढोल-नगाड़ों के साथ किया गणपति बप्पा का स्वागत - Uttarakhand News

गणेश चतुर्थी के मौके पर अलग-अलग जगहों पर भव्य कलश यात्रा निकालकर गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया . जिसके बाद पूरे विधि विधान के साथ गणेश पूजा की गई. इस दौरान महिलाओं और पुरुष पारंपरिक परिधान में सजे हुए नजर आये.

पूरे प्रदेश में गणेश चतुर्थी की धूम.

By

Published : Sep 2, 2019, 5:03 PM IST

Updated : Sep 2, 2019, 6:50 PM IST

बागेश्वर/ रानीखेत/कालाढूंगी : देशभर में आज को गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. उमंग से भरे इस त्यौहार की रौनक पूरे देश में दिखाई दे रही है. वहीं, बात अगर प्रदेश की करें तो यहां बागेश्वर, रानीखेत, कालाढूंगी में भी गणेश चतुर्थी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग ढोल-नगाड़ों की थाप जश्न मनाते हुए गणपति का स्वागत कर रहे हैं. हर कोई विधि विधान के साथ बप्पा की पूजा करते हुए अपने घरों में गणपति को स्थापित करने में लगा है. आने वाले 10 दिनों तक लोगों के घरों में बप्पा विराजमान रहेंगे. जिससे आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में मंगल मूर्ति यानी गणपति बप्पा के जन्मोत्सव की धूम मची रहेगी.

पूरे प्रदेश में गणेश चतुर्थी की धूम.

बागेश्वर में गणेश चतुर्थी के उत्सव को लेकर जगह-जगह धूम मची रही. यहां पिछले 15 सालों की तरह ही इस बार भी भव्य कलश यात्रा निकालकर गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसके बाद पूरे विधि विधान के साथ गणेश पूजा का शुभारंभ हुआ. इस दौरान यहां की महिलाओं और पुरुष पारंपरिक परिधान में सजे हुए नजर आये. सामाजिक सौहार्द और सद्भावना को प्रदर्शित करने वाले इस उत्सव में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं बागेश्वर की गरुड़ तहसील में कुछ ऐसा ही माहौल है. गरुड़ में मंगलमूर्ति संगठन ने गणेश महोत्सव का आयोजन किया है जो कि पूरे 9 दिनों तक चलेगा.

पढ़ें-नैनीतालः पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा, 11 घायल

रानीखेत में भी गणेश महोत्सव की की शुरूआत हो गई है. खड़ी बाजार सभागार में भगवान गणेश की पूजा अर्चना के साथ ही गणेश चतुर्थी की शुरूआत हुई. इस दौरान नगर में भगवान गणेश जी की प्रतिमा की शोभा यात्रा निकाली गई जोकि खड़ी बाजार जरूरी बाजार, सदर बाजार ,सुभाष चौक से होते हुए पंचेश्वर महादेव मंदिर पहुंची. इस कार्यक्रम में विधायक और सदन में उपनेता करन माहरा भी मौजूद रहे.

पढ़ें-ट्रैफिक नियंत्रित करना दून पुलिस के लिए बना चुनौती, अतिरिक्त फोर्स की दरकार

कालाढूंगी के मुख्य बाजार स्थित शिव मंदिर में भी गणेश महोत्सव का आयोजन कराया जा रहा है. इस मौके पर महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते गाते श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया के नारे लगाते हुए अपनी खुशी का इजहार किया. शिव मंदिर कुंआडाट से शुरू हुई कलश यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो व बाजारों से होते हुए शिव मंदिर पर सम्पन्न हुई.इस दौरान कुंआडाट हनुमान हनुमान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने आरती की व पूजा-अर्चना की. गणेश महोत्सव के अध्यक्ष दिनेश कांडपाल ने बताया कि गणेश महोत्सव कार्यक्रम 8 सितंबर तक चलेगा. कार्यक्रम के

Last Updated : Sep 2, 2019, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details