बागेश्वर/ रानीखेत/कालाढूंगी : देशभर में आज को गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. उमंग से भरे इस त्यौहार की रौनक पूरे देश में दिखाई दे रही है. वहीं, बात अगर प्रदेश की करें तो यहां बागेश्वर, रानीखेत, कालाढूंगी में भी गणेश चतुर्थी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग ढोल-नगाड़ों की थाप जश्न मनाते हुए गणपति का स्वागत कर रहे हैं. हर कोई विधि विधान के साथ बप्पा की पूजा करते हुए अपने घरों में गणपति को स्थापित करने में लगा है. आने वाले 10 दिनों तक लोगों के घरों में बप्पा विराजमान रहेंगे. जिससे आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में मंगल मूर्ति यानी गणपति बप्पा के जन्मोत्सव की धूम मची रहेगी.
बागेश्वर में गणेश चतुर्थी के उत्सव को लेकर जगह-जगह धूम मची रही. यहां पिछले 15 सालों की तरह ही इस बार भी भव्य कलश यात्रा निकालकर गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसके बाद पूरे विधि विधान के साथ गणेश पूजा का शुभारंभ हुआ. इस दौरान यहां की महिलाओं और पुरुष पारंपरिक परिधान में सजे हुए नजर आये. सामाजिक सौहार्द और सद्भावना को प्रदर्शित करने वाले इस उत्सव में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं बागेश्वर की गरुड़ तहसील में कुछ ऐसा ही माहौल है. गरुड़ में मंगलमूर्ति संगठन ने गणेश महोत्सव का आयोजन किया है जो कि पूरे 9 दिनों तक चलेगा.
पढ़ें-नैनीतालः पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा, 11 घायल