उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कॉर्बेट नेशनल पार्क में मिली 'उड़ने वाली गिलहरी', दुनिया के दुर्लभ जीवों में से है एक

कॉर्बेट नेशनल पार्क में कश्मीर रेड फ्लाइंग स्किवररेल देखने को मिली है. जिसे उड़ने वाली गिलहरी के नाम से भी जाना जाता है. वहीं, इस गिलहरी का कॉर्बेट पार्क में दिखने से कॉर्बेट प्रशासन में खुशी की लहर है.

कॉर्बेट नेशनल पार्क में उड़ने वाली गिलहरी.

By

Published : Sep 13, 2019, 10:02 PM IST

रामनगर:कॉर्बेट नेशनल पार्क में कई तरह के दुर्लभ जीव देखने को मिलते हैं. इसी क्रम में अब कश्मीर रेड फ्लाइंग स्क्वीररेल (उड़ने वाली गिलहरी) का भी नाम जुड़ गया है. यह कॉर्बेट और उससे सटे जंगलों में बहुत ही कम देखने को मिलती है, लेकिन हाल ही में इस जीव को कॉर्बेट प्रशासन ने पार्क में देखा है. जिससे पार्क प्रशासन में खुशी की लहर है.

कॉर्बेट नेशनल पार्क में उड़ने वाली गिलहरी.

कॉर्बेट नेशनल पार्क के वार्डन शिवराज चंद्र ने बताया कि यह जीव पाकिस्तान जैसे देशों में पाया जाता है. यह पेड़ के खोखले तनों में घोंसले बनाकर रहता है. इस दुर्लभ जीव की उपस्थिति कॉर्बेट नेशनल पार्क में देखने को मिली है.

पढ़ें:सीमित प्रदूषण जांच केंद्र बने परेशानी का सबब, 7 लाख वाहनों की होनी है जांच

कश्मीर रेड फ्लाइंग स्क्वीररेल उड़ने वाली गिलहरी के नाम से जानी जाती है. वन्यजीव प्रेमियों का कहना है कि यह जीव बहुत ही कम देखने को मिलता है, क्योंकि ये रात्रिचर जीव है. इस गिलहरी के अगले पंजों और पिछले पंजों से इसकी खाल जुड़ी होती है. जब ये गिलहरी हवा में होती है तो ये अपने दोनों पंजों को खोल लेती है और आसानी से यह हवा में ग्लाइड कर जाती है.

असल में उड़ नहीं सकती ये गिलहरी
कश्मीर रेड फ्लाइंग स्क्वीररेल असल में उड़ती नहीं बल्‍क‍ि हवा में ग्‍लाइड करती है. ये गिलहरी पक्षियों की तरह हवा में ऊपर की ओर नहीं उड़ती, बल्‍कि ये एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर छलांग लगाकर ग्‍लाइड करती है. ग्‍लाइड करते समय ये अपनी दिशा बदल सकती है. साथ ही ग्‍लाइड करते समय ये 180 डिग्री तक घूम सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details