नैनीताल:सरोवर नगरी के बीएसएनल टेलीफोन एक्सचेंज में रविवार दोपहर लगभग 2 बजे आग लग गई. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी कि बीएसएनएल ऑफिस के सर्वर समेत कई महत्वपूर्ण केबल लाइन जलकर खाक हो गई. आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. वहीं आग लगने के बाद से नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों मैं टेलीफोन सेवा और इंटरनेट सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है.
बीएसएनएल ऑफिस में लगी आग, कई क्षेत्रों की सेवाएं हुई ठप - सरोवर नगरी
सरोवर नगरी के बीएसएनल टेलीफोन एक्सचेंज में रविवार दोपहर लगभग 2 बजे आग लग गई. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
बता दें कि घटना उस वक्त कि है जब रविवार दोपहर लगभग 2 बजे बीएसएनएल ऑफिस में लगे सोलर पैनल मैं शॉर्ट सर्किट हो जाता है. जिस कारण ऑफिस में आग लगी जाती है. जिसके बाद आग धीरे-धीरे पूरे केबिन में फैल गई. रविवार होने की वजह से कर्मचारियों की भी कमी थी. जिस वजह से आगजनी का पता नहीं चला. आग का पता तब चला जब फायर अलॉर्म बजा.
जिसके बाद फायर सर्विस और विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. आगजनी की सूचना मिलते ही फायर सर्विस मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक कई महत्वपूर्ण केबल लाइन जलकर खाक हो गई थी.
वहीं, आग लगने से नैनीताल समेत आसपास के कई क्षेत्रों में बीएसएनएल की सेवा ठप है. जिसको गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों का कहना है कि 24 घंटे के अंदर टेलीफोन सेवा समेत इंटरनेट सेवा शुरू कर दी जाएगी.