नैनीताल: सोमवार शाम 7 बजे मल्लीताल शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल में भीषण आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते दोमंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियाों ने 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक पूरा होटल जलकर खाक हो चुका था.
बता दें कि ये होटल पाकिस्तान के राजा महमूदाबाद की सम्पत्ति थी और इससे पहले भी 27 नवम्बर 2013 को इस होटल में आग लगी थी. पिछले कई सालों से बंद पड़े होने के कारण ये होटल केंद्र सरकार के अधीन है और अब खंडहर में तब्दील हो गया है.