उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नैनीताल में मनीषा कोइराला ने 'द हील्ड' किताब का किया विमोचन, बताया- कैंसर से कैसे जीती जंग - मनीषा कोइराला की किताब

नैनीताल पहुंची फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपनी किताब 'दा हील्ड' का विमोचन किया. इस दौरान मनीषा ने कहा कि नैनीताल बेहद शांत और सुंदर शहर है. यहां आकर उन्हें अच्छा लग रहा है.

सरोवर नगरी पुहंची अभिनेत्री मनीषा कोइराला.

By

Published : Oct 20, 2019, 6:22 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 5:27 PM IST

नैनीताल:अपनी अदायगी से दर्शकों को लुभाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला दो दिवसीय कार्यक्रम पर रविवार को नैनीताल पहुंचीं. मनीषा कोइराला ने नैनीताल में आयोजित हो रहे साहित्य सम्मेलन में शिरकत की. इसी मौके पर अपनी किताब 'द हील्ड' का भी विमोचन किया. ये किताब मनीषा ने कैंसर से लड़ाई पर लिखी है.

सरोवर नगरी पुहंची अभिनेत्री मनीषा कोइराला.

बता दें कि मनीषा कोइराला बीते लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं. मनीषा ने कहा कैंसर के दौरान उन्होंने बहुत कुछ सीखा. इस बीमारी ने उन्हें दुनिया को एक अलग नजर से देखने का मौका दिया. कैंसर के दौरान उन्होंने दुनिया को पहले से ज्यादा अच्छे से जाना और जिंदगी का नया पाठ भी पढ़ा.

पढ़ें:दीपावली से पहले त्रिवेंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दी सौगात, महंगाई भत्ते दी मंजूरी

गौरतलब है कि मनीषा कोइराला लंबे समय से बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं लेकिन वो एक बार फिर फिल्मों में वापसी कर रही हैं. मनीषा ने कहा कि उनको बॉलीवुड ने बहुत कुछ दिया है, जिसके लिए वो हमेशा फिल्म इंडस्ट्री की आभारी रहेंगी.

वहीं, सरोवर नगरी को लेकर मनीषा कोइराला ने कहा कि नैनीताल बेहद शांत और सुंदर शहर है. नैनीताल आकर बेहद शांति और सुकून का एहसास हो रहा है. इस दौरान मनीषा से कहा कि वे दोबारा नैनीताल आएंगी और यहां पर कई फिल्मों की शूटिंग करेंगी. इसके अलावा नैनीताल में आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगी.

Last Updated : Oct 21, 2019, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details