नैनीताल: जिले के भवाली घोड़ाखाल धुलई में देर रात एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. आनन फानन में परिवार ने ग्राम प्रधान को सूचना दी. प्रधान गणेश जोशी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस लोगों की मदद से फांसी लगाने वाले को सीएचसी लाई.
घोड़ाखाल में ड्राइवर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, डिप्रेशन बताया जा रहा है कारण - Nainital Crime News
भवाली के घोड़ाखाल धुलई में देर रात एक ड्राइवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि सुरेश चंद्र नाम के इस ड्राइवर की पत्नी दूसरी जगह रहती थी. परिवार वालों के अनुसार सुरेश डिप्रेशन में था.
आपको बताते चलें कि सुरेश चंद्र (42) पुत्र गोवर्धन निवासी धुलई घोड़ाखाल ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार ने ग्राम प्रधान व ग्रामीणों को सूचना दी. आनन फानन में सुरेश चंद्र को सीएचसी भवाली ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्राम प्रधान गणेश जोशी ने बताया कि सुरेश वाहन चालक था. उसकी पत्नी बाहर रहती थी. सूचना मिलते ही सुरेश को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:रुड़की में BJP नेता की बिल्डिंग से गिरकर युवक की मौत, हत्या-आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
डॉ जलिश अंसारी ने बताया कि व्यक्ति की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया सुसाइड करना ही लग रहा है. परिवार के मुताबिक सुरेश डिप्रेशन में था. पत्नी बाहर रहती थी. पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.