उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

जाएं तो जाएं कहां बलियानाला के आपदा प्रभावित लोग, प्रशासन ने थमाया नोटिस - District administration

जिला प्रशासन ने जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के आधार पर बलिया नाला क्षेत्र के 65 परिवारों को नोटिस जारी कर बरसात से पहले विस्थापित करने के आदेश दिए हैं. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

बलियानाला क्षेत्र में पिछले 2 सालों से लगातार हो रहा भूस्खलन.

By

Published : Apr 21, 2019, 9:41 AM IST

Updated : Apr 21, 2019, 12:06 PM IST

नैनीताल: नगर के बलियानाला क्षेत्र में बीते वर्षों से लगातार हो रहे भूस्खलन ने लोगों के पुश्तैनी आशियाने छीन लिए हैं. भूस्खलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के आधार पर बलिया नाला क्षेत्र के 65 परिवारों को नोटिस जारी कर बरसात से पहले विस्थापित करने के आदेश दिए हैं. जिससे स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

जानकारी देते स्थानीय निवासी.

गौर हो कि भूस्खलन के बाद से प्रभावित 65 परिवार जीआईसी स्कूल, कैंनटोमेंट बोर्ड के प्राइमरी स्कूल में निवास कर रहे हैं. आपको बता दें कि बलियानाला क्षेत्र में पिछले 2 सालों से लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिसकी वजह से नैनीताल के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है. जिसके चलते सरकार ने पिछले वर्ष जापान की जायका टीम को जांच के लिए नैनीताल भेजा था. जायका ने अपनी रिपोर्ट में बड़े भूस्खलन का अंदेशा जताया है.

ये भी पढ़े:केदारनाथ में बर्फबारी से हुआ काफी नुकसान, पुनर्निर्माण में जुटी टीम

जिसके चलते जिला प्रशासन ने क्षेत्र में रह रहे लोगों को विस्थापित करने के लिए नोटिस जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि उक्त क्षेत्र भूस्खलन की जद में है. लिहाजा सभी लोगों को अपने घर खाली करने के निर्देश दिए हैं. ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सकें. वहीं प्रशासन के नोटिस से बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

Last Updated : Apr 21, 2019, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details