नैनीताल: नगर के बलियानाला क्षेत्र में बीते वर्षों से लगातार हो रहे भूस्खलन ने लोगों के पुश्तैनी आशियाने छीन लिए हैं. भूस्खलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के आधार पर बलिया नाला क्षेत्र के 65 परिवारों को नोटिस जारी कर बरसात से पहले विस्थापित करने के आदेश दिए हैं. जिससे स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.
गौर हो कि भूस्खलन के बाद से प्रभावित 65 परिवार जीआईसी स्कूल, कैंनटोमेंट बोर्ड के प्राइमरी स्कूल में निवास कर रहे हैं. आपको बता दें कि बलियानाला क्षेत्र में पिछले 2 सालों से लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिसकी वजह से नैनीताल के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है. जिसके चलते सरकार ने पिछले वर्ष जापान की जायका टीम को जांच के लिए नैनीताल भेजा था. जायका ने अपनी रिपोर्ट में बड़े भूस्खलन का अंदेशा जताया है.